दुमकाः पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने शुक्रवार को आदिवासी छात्र हत्याकांड को लेकर शनिवार को घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही एसपी अभियुक्त के गांव ठाड़ी और पीड़ित परिवार से मिलने कुरमाहाट भी गये। घटनस्थल पर पहुंचने के बाद एसपी ने मृतक छात्र के मित्रों जो वारदात के समय उसके साथ थे, से बातचीत की और घटना वाले दिन कैसे क्या क्या हुआ इसकी जानकारी ली। मृतक के साथियों ने एसपी को पुरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद एसपी ठाड़ी गांव गये और अभियुक्त के घर का जायजा लिया। ठाड़ी से एसपी सीधे कुरमाहाट पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ साथ मृतक के साथी, पड़ोसी, और पंचायत के मुखिया रामचंद्र हेमब्रम से बात की। ज्ञात हो की बीते रविवार को मड़गामा से फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे छात्र आनंद लाल सोरेन की हत्या पीटकर कर दी गई थी। मामलें में दो अभियुक्त फिलहाल जेल में बंद है। हत्याकांड को लेकर आदिवासी महापंचायत में लोगों ने इसे जघन्य हत्याकांड करार देते हुए रोष जताया था। इस दौरान उनके साथ डीएसपी मुख्यालय बिजय कुमार, एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह, सर्कल इंस्पेक्टर संजय सुमन, थाना प्रभारी जीतेन्द्र साहू मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version