रांची। टेट सफल सहायक अध्यापकों ने शनिवार को राजद के प्रदेश कार्यालय का एक दिवसीय घेराव किया। इसमें चतरा और लातेहार के टेट पास सहायक अध्यापकों ने राजद कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी।
मौके पर प्रदेश संरक्षक सह सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि इस दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर भी हमें आंदोलन करना पड रहा क्योंकि झारखंड सरकार अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की है। इसलिए पारा शिक्षक सरकार के द्वार की तर्ज पर सरकार में शामिल राजद कार्यालय का घेराव कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सरकार वादा कर अपने वादे से मुकर रही है। महाधिवक्ता की स्पष्ट वेतनमान की राय के साथ साथ एनसीटीई के सभी गाइड लाइन को पूरा करने के बावजूद भी बीते 61 दिनों से सहायक अध्यापक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। इसके बावजूद भी सरकार टेट सफल सहायक अध्यापक के एकमात्र मांग वेतनमान पर कोई पहल नहीं कर रही है। टेट पास सहायक अध्यापकों की ओर से सरकार में शामिल राजद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के सरकार में मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराने के लिये आज का घेराव किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि टेट सफल सहायक अध्यापकों को जब तक वेतनमान नहीं मिल जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और उपाध्यक्ष अनिता यादव टेट पास पारा शिक्षकों के बीच आकर मंत्री से फोन के माध्सम से बात करायी। साथ ही हमारे आंदोलन का भी समर्थन किए और आश्वासन दिए कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमत्री को वेतनमान देने के लिए दबाब बनायेंगे।