बालूमाथ। लातेहार डीसी हिमांशु मोहन एवं एसपी अंजनी अंजन ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान बालूमाथ छठ पूजा समिति के साथ-साथ हिंद भारती स्वयंसेवी संस्थान के कार्यकर्ताओं से छठ महापर्व को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और छठ तालाब की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने क़ो कहा l मौके पर जिला उपायुक्त हिमांशु मोहन ने महापर्व के दौरान सावधानी बरतते हुए लोगों को गहरे तालाब नदी डैम आदि में नही जाने की बात कही l मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा जिला उपायुक्त एवं लातेहार एसडीएम मोहम्मद परवेज से बालूमाथ छठ तालाब को देखते हुए सुंदरीकरण कराने की भी मांग की, जिसे देखते हुए लातेहार जिला उपायुक्त ने इसके लिए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर लातेहार जिला उपायुक्त पुलिस अधीक्षक एसडीएम के साथ-साथ बालू माथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव अंचलाधिकारी आफताब आलम के साथ-साथ कई पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version