महुआडांड पुलिस संस्मरण दिवस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम के तहत शनिवार को बंसकरचा ग्राम निवासी शहीद प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज पिता एन्दीयस के घर पर जाकर एसडीपीओ राजेश कुजूर, महुआडांड़ थाना प्रभारी संजय रत्न, एसआई रतन टूडू एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने शहीद प्रधान आरक्षक को श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि भारतीय सेना के प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज 25 जून वर्ष 1989 में श्रीलंका में उग्रवादी के साथ अदम्य साहस एंव वीरता के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। एसडीपीओ राजेश कुजूर ने मौके पर कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर हम उन शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को याद कर रहे हैं जिन्होंने समाज में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उग्रवादियों-अपराधियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया है।आज उनके बलिदान का ही परिणाम है कि लातेहार जैसे अशांत जिला में अब करीब शांति स्थापित हो चली है। उन्होंने कहा कि समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस के ऊपर सबसे बड़ा दायित्व है। इस हम सबों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना है।इस मौके पर एसडीपीओ राजेश कुजूर एवं थाना प्रभारी ने शहीद प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया। मौके पर ग्राम प्रधान देवनिश मिंज, सुशील कुजूर, कुलदीप मिंज, अंशु,राजू जेरमियस, प्रदीप, हेण्डरी अंजेला, अनील मिंज सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो: शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version