दुमका जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में गोटा भारोत सिद्धो कान्हु हूल बैसी ने अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। संगठन के आत्म मंथन के रूप मनाया गया।
बैसी स्थापना दिवस पर अवसर पर विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। हमारा समाज विकास की दृष्टि में आगे बढ़े इस पर विशेष बल दिया गया विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास, स्वास्थ्य, सफाई पर ध्यान तथा सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़े इस पर विशेष बल दिया गया । गांव-गांव में सभा का आयोजन कर कृषि के क्षेत्र में विकसित होने के लिए अपने जमीन का सदुपयोग करने का निर्णय लिया गया। बैसी के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंर्तगत दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना का निर्णय लिया गया। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। मुख्य अतिथि डॉ धूनी सोरेन सोरेन ने कहा कि सिर्फ पढ़ने से लाभ नहीं है पढ़कर ज्ञान हासिल कर अपने को विभिन्न क्षेत्र में उपयोगी बनना ही शिक्षा का महत्व है । प्रमुख वक्ता के रूप में विजय टुडू ने कहा कि ज्ञान अर्जन एवं उसका सही उपयोग से ही समाज का विकास संभव है। विशिष्ठ अतिथि शिशिर तिग्गा ने कहा कि हमारे छात्रों को वर्तमान समय में पढ़ने के साथ-साथ लिखने पर भी ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष हेंब्रम, डॉ प्रमोदिनी हांसदा पीके हेम्ब्रम, समीम हांसदा और रमेश मुर्मू,सिरिल सोरेन, सुशांत सोरेन, सनातन मुर्मू, अनिता हेम्ब्रम सुहागिनी मुर्मू सुशांति हांसदा, मखोदी सोरेन, शिवधन सोरेन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इमानुएल सोरेन एवं सुलेमान मरांडी ने किया।