रामगढ़। सीबीआई ने सीसीएल के सिरका कोलियरी के क्लर्क संदीप कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। संदीप कुमार अनुकंपा के आधार पर नौकरी लगाने के लिए दस्तावेजों को स्क्रीनिंग कमेटी से पास करने के नाम पर घूस ले रहा था। पीड़ित लता देवी ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी।
जानकारी के अनुसार सिरका कोलियरी में कार्यरत डम्पर ऑपरेटर राजू मुण्डा की मृत्यु 15 जुलाई को हो गई थी। अनुकम्पा के आधार पर नौकरी पाने के लिए उसकी पत्नी लत्ता देवी ने आवेदन दिया था। परियोजना पदाधिकारी ने आवेदन को सिरका कोलियरी में कार्यरत क्लर्क ग्रेड ॥ संदीप कुमार के पास भेज दिया। जब लता देवी संदीप कुमार के पास गई तो कई बार उसे दौड़ाया गया। फिर बाद में संदीप कुमार ने कहा कि नौकरी तब ही मिलेगी जब स्क्रीनिंग कमेटी पास करेगी। संदीप ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी में पास करवाने के लिए 30 हजार रुपये लगेगा।
लता देवी ने कोलियरी मजदूर कांग्रेस के क्षेत्रीय सचिव संजय कुमार को पैसा मांगे जाने की पूरी जानकारी दी। इसके बाद संजय कुमार और लता देवी ने इस मामले की जानकारी सीबीआई और एसीबी को दी।