कोलकाता। मध्य-पूर्व के देश इजराइल में फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के भीषण हमले के बाद भारत ने इजराइल के साथ खड़े होने का रुख अख्तियार किया है। इसके विपरीत पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने खुलेआम फिलिस्तीन और गाजा का साथ देने की घोषणा की है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो गाजा के लिए हम अपना खून बहाएंगे। उन्हें जिस चीज की जरूरत पड़ेगी, हम देंगे। हर तरह से मदद करेंगे।

शनिवार को अपने एक बयान में राज्य के पुस्तकालय मंत्री चौधरी ने कहा कि युद्ध से मुद्दे नहीं सुलझेंगे। बातचीत से समाधान होगा। हम इस लड़ाई में गाजा के साथ खड़े हैं। हम फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। उन्हें जो भी जरूरत होगी देंगे। खून की जरूरत पड़ेगी तो खून देंगे, सामान की जरूरत पड़ेगी तो वह भी देंगे। उन्हें जो कुछ भी चाहिए, हर तरह से मदद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मौलाना सिद्दिकुल्ला चौधरी पश्चिम बंगाल जमीयत ए उलेमा हिंद के अध्यक्ष हैं। उनकी राजनीति इस्लाम के प्रति कट्टरता पर केंद्रित रही है। इसके पहले भी उन्होंने कई विवादित बयान दिये हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने नहीं देने की धमकी दी थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद वह चुप्पी साथ गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version