यमुनानगर । देश और प्रदेश में मंगलवार सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम यमुनानगर के दशहरा मैदान के साथ-साथ उपमंडल स्तरों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
घनश्याम दास अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर कोने से लोहा एकत्र करवाकर पटेल जी की प्रतिमा को बनवाया है जो हमेशा देश की एकता और अखंडता का संदेश देगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई और रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस दौड़ को 4 वर्गों में विभाजित किया गया जिसमें 15 साल से 60 साल तक आयु वर्ग के बच्चे, युवा, महिला व पुरुषों ने भाग लिया। जिसमें यह दौड़ दशहरा ग्राउंड से आरंभ होकर मेला सिंह चौंक को होते हुए मधु चौंक पुलिस अधीक्षक के निवास से होती हुई वापिस दशहरा ग्राउंड में पहुंचेगी। जहां चार वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। इस रन फॉर यूनिटी में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, शहर के आम नागरिक संगठन , विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अलावा ग्राम सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के सदस्य भी शामिल रहें।