रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा से सोमवार को कुल 11 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। इससे पहले उम्मीदवार ने पहले ही नामांकन दाखिल किया था। अभी तक इस विधानसभा से 12 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया है।

सोमवार को नॉमिनेशन करने वालों में कांग्रेस की उम्मीदवार ममता देवी, आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी, गौतम कुमार पंडा, धर्मेंद्र प्रसाद, चतुर्भुज कश्यप, ललिता देवी, लालकृष्ण प्रसाद, मधु देवी, पंकज कुमार, फारूक अंसारी और बीनू कुमार महतो शामिल है। सोमवार को तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र भी खरीदा है। अब तक इस विधानसभा से कुल 20 लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म लिया है। 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख तय की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version