रामगढ़। बड़कागांव विधानसभा सीट से दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। नाम वापस लेने वालों में महेश प्रसाद साहू और जेबीकेएसएस के संजय कुमार मेहता शामिल हैं।

डीसी चंदन कुमार ने बुधवार की शाम नाम वापसी की तिथि खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने बताया कि बड़का गांव विधानसभा में अब कुल 26 उम्मीदवार रह गए हैं, जो अपनी किस्मत आजमाएंगे। कुल 386000 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। डीसी ने कहा कि 456 बूथ पर 13 नवंबर को बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता और बड़कागांव विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर दीप्ति कुजूर मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ विधानसभा में 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। बुधवार को उनके दस्तावेजों की जांच की गई। स्क्रूटनी के बाद सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाए गए हैं। एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि नाम वापसी एक नवंबर तक है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version