गिरिडीह। जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने बुधवार सुबह गिरिडीह केंद्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी-एसपी के साथ करीब 25 पदाधिकारी और लगभग 100 से अधिक जवान कारा के अंदर पहुंचे और सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड के अलावा महिला वार्ड को खंगाला।

इस दौरान कारा के अंदर अवस्थित अस्पताल को भी खंगाला गया। जेल के अंदर सुबह छह बजे ही प्रशासन की टीम पहुंच गई थी और आठ बजे तक वार्डों का जायजा लिया। निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक चले इस अभियान के दौरान खैनी और गुटखा के अलावा किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

टीम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते, डीएसपी-वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी-टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद के अलावा ताराटांड, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version