रांची। रांची की मांडर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के बट से मार कर जख्मी करने के मामले में अघनु पाहन को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है।
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने रविवार को बताया कि मांडर थाना निवासी अमरजीत कुमार सिंह ने आवेदन दिया था कि इनके मित्र आनन्द एक्का को अघनु पाहन ने अवैध हथियार के बट-से मारकर जख्मी कर दिया है। गिरफ्तार आरोपित ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। इसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्तौल को बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पूर्व से दो मामले दर्ज हैं।