फारबिसगंज/अररिया। अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमित रंजन ने जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों फरियादियों के मामले की सुनवाई हुई। अररिया एसपी अमित रंजन ने लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी।
इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या रखी, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानाध्यक्षों को ऑन द स्पोर्ट निर्देश दिया। आधा दर्जन मामलों का भी ऑन स्पॉट निष्पादन उन्होंने किया। शेष मामलों को संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा दिया गया। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार के जो भी मामले जाते हैं उसे तुरंत ही निष्पादन कर जानकारी दें।