चाइबासा। कराइकेला थाना के एक एएसआइ ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। यह घटना जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित कराइकेला थाना में हुई है। बुधवार की सुबह एएसआइ कृष्णा साव ने खुद को गोली मार ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कृष्णा साव को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।