रांची। 4037 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरट (इडी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। इडी की टीम ने झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच राज्यों में 503 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। इडी ने झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्रप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थित 503.16 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियां अटैच की हैं। गौरतलब है कि इस साल 18 जुलाई को झारखंड के जमशेदपुर समेत पांच शहरों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 15 ठिकानों पर इडी की टीम पहुंचकर तलाशी ली थी। सीबीआइ ने 4037 करोड़ के बैंक घोटाले का पदार्फाश किया था। जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाइकोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नौ कंपनियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। जिसके बाद इडी इस मामले की जांच कर रही है।

शेल कंपनियों के नाम पर अर्जित की गयी थी संपत्ति
इडी के द्वारा अटैच की गयी संपत्तियों में बैंक बैलेंस, म्यूचुअल फंड, शेयर, विभिन्न जमीन और भवन शामिल हैं, जो कॉरपोरेट पावर लिमिटेड और मनोज कुमार जायसवाल व अन्य के परिवार के सदस्यों के अलावा विभिन्न शेल कंपनियों के नाम पर अर्जित किये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version