रांची। धुर्वा थाना को आइआरबी भवन में शिफ्ट किया गया है। यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित है। धुर्वा थाना जहां संचालित हो रहा था वो भवन काफी जर्जर हो गया था। यहां स्मार्ट थाना का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद थाना को फिर से यहां शिफ्ट किया जायेगा।
धुर्वा स्मार्ट थाना में थाना भवन, शौचालय, रेस्ट होम, रिक्रिएशन हॉल वर्क स्टेशन, चहारदीवारी, गाड़ी पार्किंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीसीटीवी और बेहतर फर्नीचर उपलब्ध कराये जायेंगे। एक बड़ा हॉल होगा जो रिसेप्शन होगा। यहां आमलोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। थाना को चारों ओर से सीसीटीवी कैमरे की जद में रखा जायेगा।