रांची। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले जेएमएम नेता मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी की कठपुतली कहा है। मनोज पांडे ने कहा कि हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा मंगलवार को हुई है लेकिन बीजेपी के नेताओं को एक दिन पहले ही यह पता चल गया था। यह बहुत गंभीर विषय है। जेएमएम नेता ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गये कि मंगलवार को चुनाव की घोषणा होने वाली है। किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version