मालदा। मालदा जिले के डगपुकुर इलाके में मंगलवार को भयावह बम विस्फोट होने एक छह साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना वार्ड नंबर 23 की है। घायल बच्चे की पहचान बंटी कुमार महतो के रूप में हुई है, जिसका फिलहाल मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

सूत्रों के अनुसार, बच्चा एक चिकित्सालय की बालकनी में अकेला खेल रहा था तभी अचानक विस्फोट हो गया। स्थानीय निवासियों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घायल बच्चे के पिता विकास महतो ने बताया कि खेलने के दौरान उनके बेटे के साथ भयानक हादसा हो गया। वहीं, स्थानीय वार्ड निवासी प्रमद राय ने बताया कि इस विस्फोट के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version