– गठबंधन में राजद को सात सीट से अधिक मिलने की संभावना नहीं, माले चार पर अडिग
– आज देर शाम हो सकती है इंडिया गठबंधन की ज्वाइंट पीसी
– इससे पहले राजद ने तीन बजे बुलाई है पीसी
– सीपीआई और सीपीएम को लेकर गठबंधन के बड़े नेता गंभीर नहीं, ये दोनों पार्टियां हो सकती हैं आउट
रांची। इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ है, जिसे सुलझाने की दिशा में प्रयास जारी है। सबसे अधिक नाराजगी राजद खेमे में देखी जा रही है। झामुमो और कांग्रेस राजद को सात से अधिक सीट देने के लिए राजी नहीं है। जिसको लेकर रविवार को भी राजद खेमे में गहमा-गहमी जारी है। हालात की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि खुद तेजस्वी यादव और मनोज झा होटल रेडिशन में जमे हैं और सुबह से ही होटल में गहमा-गहमी जारी है। पहले राजद ने 11 बजे प्रदेश कार्यालय में पीसी बुलाई थी। लेकिन बाद में इसे एक्सटेंड करके तीन बजे कर दिया गया। अब तीन बजे राजद खेमा क्या खुलासा करेगा, इसको लेकर इंडिया ब्लॉक में हलचलें बढ़ गयी है। हालांकि कल नाराज हो चुके तेजस्वी की हेमंत सोरेन और गुलाम अहमद मीर से मुलाकात के बाद बात कुछ संभली थी। मगर वह कितने हद तक संभल पायी है, यह आज पता चल जायेगा।

माले चार सीट से पीछे हटने को तैयार नहीं
इधर माले भी अपने तेवर तल्ख कर लिये हैं। माले पहले से पांच सीट मांग रही थी, लेकिन जमुआ के सीटिंग विधायक केदार हाजरा के झामुमो में शामिल हो जाने के बाद जमुआ सीट अब झामुमो के खाते में आ चुकी है। अब माले निरसा से अरूप चटर्जी, बगोदर से विनोद सिंह, धनवार से राजकुमार यादव ओर सिंदरी से बबलू महतो के लिए अड़ी है। यानी कि माले हर हाल में चार सीट चाहता है।

सीपीआई-सीपीएम हो सकते हैं गठबंधन से आउट
मिली जानकारी के अनुसार, वामदल खेमे से केवल माले को ही गठबंधन में जगह मिलेगी। बतातें चलें कि मासस का विलय माले में हो चुका है। इसलिए अब दो वामदल एक हो चुके हैं। ऐसे में अब कहीं से भी सीपीआई और सीपीएम के लिए जगह नहीं बच रही है। इसलिए अब करीब-करीब यह तय हो चुका है कि सीपीआई और सीपीएम गठबंधन से आउट हो जायेंगे।

आज देर शाम तक हो सकती है इंडिया ब्लॉक की ज्वांइट पीसी
मिली जानकारी के अनुसार, सभी दलों को अब अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। इसलिए बहुत जल्द इंडिया ब्लाॅक गठबंधन और सीट शेयरिंग की तस्वीर स्पष्ट करना चाहता है। मिली जानकारी के अनुसार, आज देर शाम तक इंडिया ब्लॉक की ज्वाइंट पीसी हो सकती है। इसके बाद आज या कल तक राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version