आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनायेगी। राज्य की कुल 90 सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार उसे आठ सीटों का फायदा हुआ है। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं। उसे भी इस चुनाव में 6छह सीटों का फायदा हुआ है। कांग्रेस ने रिजल्ट को चौंकाने वाला बताया है। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है। उधर, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। गठबंधन को 48 सीटें मिली हैं। वहीं, भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की। पीडीपी को तीन सीटें मिली। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी, जेपीसी और सीपीआइ (एम)के खाते में आयी। तो सात निर्दलीय भी जीते। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
हरियाणा चुनाव परिणाम
कुल सीट: 90, बहुमत के लिए जरूरी: 46
भाजपा: 48, कांग्रेस: 37, इनेलो-बसपा: 2, अन्य: 3
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस की सरकार
जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम
कुल सीट: 90, बहुमत के लिए जरूरी: 46
नेशनल कांफ्रेंस: 42, कांग्रेस: 6, भाजपा: 29, पीडीपी: 3, जेपीसी: 1, सीपीआइ (एम): 1, आप: 1, अन्य: 7