रांची। भाकपा राज्य कार्यालय के सभागार में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।सभी ने गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

राज्य कार्यकारणी सह जिला सचिव अजय सिंह ने कहा की यह देश गांधी के विचारो से चलेगा, सत्य और अहिंसा के रास्ते पर दुनिया को चलना चाहिए ,देश की आपसी एकता और भाईचारा को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी देश मना रहा है। शास्त्री ने देश को नारा दिया था कि जय जवान, जय किसान जिसने देश में हरित क्रांति लाया और देश अन्न के मामले में आत्मनिर्भर हुआ।ऐसे देश भक्तो के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित करना गौरव का क्षण है।हमे इनके जीवन को आत्मसात करने के जरूरत है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version