रांची। भाकपा माले राज्य कमेटी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें धनवार विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार यादव, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और निरसा से अरूप चटर्जी के नाम शामिल हैं।

भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाकपा माले उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है लेकिन गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है। राज्य कमेटी शेष सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची बाद में जल्दी ही जारी करेगी। भाकपा माले ने अपनी सीटों पर जनसंघर्षों में तपे-तपाए कार्यकतार्ओं को ही उतारा है जो जनहितों के प्रति संकल्पित हैं। झारखंडी जनता की आकांक्षाओं को मूर्त करने के लिए सड़क पर लड़ते रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version