नवादा। नवादा नगर के पुरानी जेल रोड निवासी राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन के पिता इंजीनियर प्रणव कुमार पाण्डेय उर्फ चुन्नू रविवार को पटना के जदयू कार्यालय पहुंचकर जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके लिए नवादा में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंजीनियर प्रणव कुमार पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ,कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित जनता दलों के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जनता दलयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।
समता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि 100 गाड़ियों के काफिले के साथ नवादा से प्रणव कुमार पांडे के समर्थक पटना जाकर उनके साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कर विकसित बिहार के सपना पूरा करने के उद्देश्य से ही प्रणव कुमार पांडे जदयू में शामिल हो रहे हैं ।ताकि बिहार का विकास कर मातृभूमि का सम्मान बढ़ाया जा सके। प्रणव कुमार पाण्डेय के जदयू में शामिल होने से कई प्रकार के कयास लगाया जा रहे हैं ।चर्चा है कि वे नवादा विधानसभा क्षेत्र या फिर औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी हो सकते हैं।