आज के युवा कल के भारत के भविष्य हैं: डॉ अजीत कुमार सिन्हा
रांची। रांची विश्वविद्यालय, माई भारत और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत- अम्बेसडर युवा कनेक्ट का आयोजन शनिवार को किया गया। आरयू के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ टी आर एल विभाग के छात्र – छात्राओं के जरिये झारखंडी संस्कृति के स्वागत, विकसित भारत निर्माण का गुब्बारा और एक पेड़ मां के नाम कल्पतरु का पौधा मंत्री डॉ जीतेन्द्र सिंह एवं कुलपति द्वारा करके किया गया।
युवाओं को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान ) डॉ जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता शताब्दी में आज के युवा विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे । उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को निराशावाद से आशावाद तक की यात्रा की शुरुआत बताते हुए सरकार के जरिये लिए गए जरूरी निर्णयों के विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भारत के नेतृत्व में अतीत की योजनाओं को तोड़ने की क्षमता के साथ ही साथ आज का भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है। जो की 6.7 प्रतिशत के वार्षिक से बढ़ते हुए 2047 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पिछले10वर्षों के कार्यकाल में खेल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में उल्लेखनीय कार्य हुए है। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 से 2024 में भारत के द्वारा अपनाए गए सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन और सूचना के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कैशलेस अर्थव्यवस्था, खादी के निर्यात, उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप में हुई वृद्धि , सांस्कृतिक पुनरुत्थान आदि का उल्लेख किया।
कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि आज के युवा कल के भारत के भविष्य के साथ देश के नेतृत्व करने वाले हैं। उन्होंने विकसित भारत के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा भारत युवाओं का देश है एवं प्रत्येक युवा भविष्य के भारत के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देंगे।
युवा संवाद के अंतर्गत आस्थादीप, रवि कुमार, नैन्सी कुमारी, कुमार शौर्य खलखो, स्मृति रानी, कनिष्क कुमार सहित कई युवाओं ने विकसित भारत के संबंध में मंत्री से प्रश्न किया जिनका मंत्री ने जवाब देकर संतुष्ट किया।