रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को राज्य के पूर्व मंत्री राधाकृष्णन किशोर ने राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) के अंतर्गत एचआर विषय में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के संबंध में राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया।
दूसरी ओर, राज्यपाल से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने राजभवन में मुलाकात की। आनंद ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रांची में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल को आमंत्रित किया।