रांची। बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी आइएएस छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए कोर्ट में अब बहस 14 नवंबर को होगी। सोमवार को मामले में सुनवाई टल गयी। मामले में छवि रंजन के खिलाफ आरोप गठन होना है। इससे पहले इनकी ओर से खुद पर लगे आरोप से मुक्त होने के लिए 19 जुलाई को डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गयी है। यहां बता दें कि मामले में प्रेम प्रकाश समेत कई आरोपियों की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है।
बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश समेत 10 को इडी ने आरोपी बनाया है, इनके खिलाफ इडी चार्जशीट दाखिल कर चुका है।