एनडीए प्रत्याशी के नामांकन सभा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सतीश चंद दुबे, यूपी के विधायक भूपेश चौबे और सांसद वीडी राम
गढ़वा। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एनडीए की सरकार झारखंड में बनते ही परीक्षा का पेपर लिक करने वालों को जेल भेजेंगे, पहली कैबिनेट बैठक में सरकारी भर्ती का फैसला लेंगे। महिलाओं को पहले महीने से ही 2100 रुपये देंगे। त्योहार में दो गैस सिलिंडर फ्री देंगे। मकान बनाने के लिए बालू फ्री कर देंगे। स्नातक और स्नाकोत्तर विद्यार्थियों को नौकरी मिलने तक दो हजार रुपये देंगे। उक्त बातें केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जिला मुख्यालय गढ़वा स्थित रामासाहू उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं की नौकरी, मनरेगा की राशि खा गयी। पिछली चुनाव में हेमंत सोरेन ने अपने पिता की कसम खाकर जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को चूल्हा खर्च आज तक नहीं दिया। चुनाव से पहले हजार-हजार का टुकड़े डाल रही है। हेमंत सरकार में राज्य में 7400 दुष्कर्म की घटना घटीं, बेटियां काट कर फेंकी जा रही हैं। बंग्लादेशी घुसपैठी का गढ़ झारखंड बनते जा रहा है। हत्याएं, लूट व डकैती की लगातार घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड को संवारने, धरती को बचाने, गरीबों को रोटी देने, बेटियों को बचाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए एनडीए की सरकार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर की लंका जलाकर राख कर देंगे। हेमंत सरकार ने झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों की धर्मशाला बनाकर रखा है। केंद्र की सरकार राज्य के विकास के लिए भरपूर मात्रा में पैसा दे रही है। लेकिन सभी योजनाएं भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ जा रही है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही राज्य में हुए सभी तरह के घोटालों के आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version