प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का राज्य सरकार पर हमला
रांची। सरकार का काम है चोरों को पकड़ना, गड़बड़ी की जांच कराना, दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाना। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ठीक उसके उलट हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सरकारी पैसे से देश के मशहूर वकीलों की टीम रख कर घोटाले की जांच नहीं होने देने, घोटालेबाजों-चोरों को बचाने के लिए बार-बार न्यायालय की शरण में जाकर जांच को लटकाने-भटकाने का काम कर रही है।
बाबूलाल ने कहा कि वे पहले बता दे रहे हैं कि धनबाद में पिछले पांच सालों में आजादी के बाद की सबसे बड़ी कोयला चोरी और घोटाले की सीबीआइ/ इडी जांच के लिए हाइकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश को रोकवाने एवं चोरी में शामिल अफसरों को बचाने के लिए हेमंत सोरेन जी सुप्रीम कोर्ट जायेंगे।
कहा कि हेमंत जी, सांच को आंच क्या? अगर कोयला चोरी का माल आपने नहीं खाया है, तो डर काहे का? जांच होने दीजिए। सच सामने आ जायेगा। जो खाया है, वो भुगतेगा। और अगर आपने भी खाया है, तब तो जांच को रोकवाना, लटकाना-भटकाना आपकी मजबूरी है। भले जांच नहीं होने देने और चोरों को बचाने के लिए गरीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपये वकीलों पर क्यों न फूंकना पड़े? हां इतना जरूर याद रखियेगा, ये जो पब्लिक है न वो सब देख-समझ रही है।