मुख्यमंत्री जमशेदपुर में आयोजित एमजीएम अस्पताल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन और ओपीडी का शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
-साकची डीएमएम पुस्तकालय-सह-बहुउद्देशीय भवन तथा कदमा में बहुउद्देशीय कान्वेंशन सेंटर का भी किया आॅनलाइन उद्घाटन
आजाद सिपाही संवाददाता
जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज कोल्हान, पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस क्षेत्र के आम जनमानस को बेहतर स्वस्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 500 बेड का एक भव्य अस्पताल हमारी सरकार समर्पित कर रही है। वर्षों से टाटा शहर में अवस्थित अस्पताल जनता की सेवा में था। वर्षों पुराना होने की वजह से उसकी स्थिति जर्जर होती जा रही थी। ऐसे में राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप एक नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आज से कोल्हान की जनता की सेवा में रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जमशेदपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द इसकी आधारशिला रखी जायेगी। आपकी सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है। जमशेदपुर के मानगो और पारीडीह में भी फ्लाईओवर का काम चल रहा है। बहुत जल्द इसमें वाहनों का परिचालन जमशेदपुरवासी शुरू कर सके, इसका प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार को जमशेदपुर में आयोजित एमजीएम अस्पताल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन और ओपीडी का शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने साकची डीएमएम पुस्तकालय-सह-बहुउद्देशीय भवन तथा कदमा में बहुउद्देशीय कान्वेंशन सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।

झारखंड ने पूरे देश को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया:
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को याद होगा कि जब राज्य में मेरे नेतृत्व में यहां के आदिवासी-मूलवासियों की अपनी सरकार का गठन 2019 में हुआ था, उसके चंद दिनों बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया। हमसभी को यह गर्व होना चाहिए कि देश के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने का काम झारखंड ने किया। पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई करने में झारखंड नंबर एक रहा। विकट परिस्थिति के समय हमारी सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई कर पूरे देश के लोगों की जान बचाने का काम करती रही।

सरकार की उपलब्धियों को गिनाया:
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार शुरूआती दिनों से ही यहां के लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में झारखंड के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं, इसलिए हमारी सरकार ने कानून बनाया कि यहां जो उद्योग लगेंगे उसमें 75% स्थानीय युवाओं को नियोजित करना होगा। इस कानून का लाभ यहां के नौजवानों को मिला भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में आर्थिक सहयोग जा रहा है।

महत्वाकांक्षी योजनाओं का मिल रहा लाभ:
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। किसानों का दो लाख रुपये तक का ऋण माफ किया गया। गरीब बिजली उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक का बकाया बिजली बिल माफ किया गया। साथ ही 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू करने का कार्य किया।

छात्र-छात्राओं की समस्याओं का होगा समाधान:
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिये हैं। मैं आप सभी छात्रों से कहना चाहूंगा कि यह बात हमारे कानों तक आज पहुंची है। आप आश्वस्त रहें, एक माह के अंदर आपकी समस्या का समाधान होना प्रारंभ हो जायेगा।

कार्यक्रम में थे मौजूद:
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर कुमार मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक सविता महतो, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version