रांची। सोमवार को गोड्डा से राजद उम्मीदवार संजय यादव के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव शामिल हुए। इस मौके पर हेमंत सोरने ने कहा कि गोड्डा की वीर भूमि से गोड्डा विधानसभा से आरजेडी (महागठबंधन) उम्मीदवार संजय यादव के नामांकन सभा कार्यक्रम में शामिल हुआ। भाई संजय को गोड्डा विधानसभा में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं और जोहार। सीएम ने कहा कि भाजपा और एनडी गठबंधन के साजिशों का अंत होगा। लड़ेगा झारखंड और जीतेगा झारखंड। मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थीं।

मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में सांप्रदायिक ताकतों को हराना राजद और इंडिया गठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता है। कहा कि राज्य में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इसमें किसी तरह का संदेह नहीं रह गया है। कहा कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के साथ राज्य की पूरी जनता खड़ी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version