रांची। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा और निरुपम चाकमा की अध्यक्षता में शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्य में आयोग की बैठक हुई। इस बैठक में बोकारो स्टील प्लांट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को आयोग ने निर्देश दिया कि वे विस्थापितों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट और पोषण से संबंधित लाभ उपलब्ध कराएं। साथ ही, आयोग ने बोकारो स्टील प्लांट के खाली जमीन पर संचालित स्कूलों में विस्थापितों के बच्चों को स्कूल फीस में छूट देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, आयोग ने बोकारो स्टील प्लांट से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनमें शामिल हैं:

– बोकारो स्टील प्लांट में अनुसूचित जनजाति (एसटी) कर्मियों की सूची और विस्तृत रिपोर्ट की मांग।
– बोकारो स्टील प्लांट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में एसटी अधिकारी की अनुपस्थिति।
– विस्थापितों को मुआवजा देने में देरी।
– बोकारो स्टील प्लांट में एसटी कर्मियों को प्रोमोशन न मिलना।
– कौशल प्रशिक्षण के लिए आइटीआई में एसटी विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी नहीं होना।
आयोग ने इन सभी मुद्दों पर डाटा और पूरी जानकारी मांगी है और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन मुद्दों का समाधान करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version