सुप्रियो ने कहा- हरियाणा में इवीएम में खेल हुआ
रांची। जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बतायीं चुनौतियों का जिक्र किया। केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब 2019 के चुनाव में बहुमत लाकर सरकार में आये तो कोरोना से उनका स्वागत हुआ। 2 साल कोरोना की लड़ाई में बीत गये। जब इससे बाहर आये तो फिर सरकार को गिराने की साजिश शुरू हो गयी। लेकिन एक-एक कर हर चीज से निपटने में सरकार सफल साबित हुई। अब चुनाव की घोषणा हो गयी है फिर से चुनावी मैदान में जाना है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार ने युवाओं और छात्रों के लेकर काम किया है। अब चुनाव में इन उपलब्धियों को लेकर जनता के पास जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा का चुनाव महाराष्ट्र के साथ होता था। लेकिन इस बार हरियाणा में अकेले चुनाव कराया गया और झारखंड महाराष्ट्र एक साथ हो रहा है। यह बताने को काफी है कि किसके इशारे पर चुनाव आयोग कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक फिल्म आयी थी बंटी और बबली। जिसमें ताजमहल को बेचा था। ऐसे ही बंटी और बबली भाजपा और चुनाव आयोग हो गये हैं जो जम्हूरियत को बेचने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 43 सीट पर ही चुनाव की घोषणा क्यों हुई। 47 भी हो सकती थी। इसमें मांडू और रामगढ़ और खीजरी का नाम नहीं है।

सुप्रियो ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना छोड़ो बेकार की बातें। जेएमएम नेता ने कहा, इस दौरान मुस्कुराहट ही बता रही थी कि कुछ तो घपला घोटाला होने वाला है। कहा, मांडू दो जिले में आता है। रामगढ़ और हजारीबाग। रामगढ़ में खड़े होकर रांची को प्रभावित करने का काम भाजपा के नेता करेंगे। एक साजिश के तहत किया गया है कि एक विधानसभा 13 तारीख को और दूसरा बगल की ही जो सीट है उसे 20 तारीख को दूसरे चरण में रखा गया।

सुप्रियो ने कहा कि हरियाणा में इवीएम में खेल हुआ है। हरियाणा चुनाव के परिणाम चीख-चीख कर बता रहे हैं कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है। आखिर ये भाजपा और चुनाव आयोग पूरा खेल खेलने में लगे। चुनाव को कैसे हाइजेक किया जाये, इसकी पटकथा पहले असम सरकार के भवन में लिखी गयी। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित कार्यालय में अनुमोदन हुआ और फिर उसे पास चुनाव आयोग ने किया। सुप्रियो ने कहा, चुनाव आयोग एक निष्पक्ष तंत्र है। लेकिन भाजपा ने इसे गुलाम बना लिया। उन्होंने कहा, पहले इडी की कार्रवाई चलती थी तो एक फिट आता था सवाल किया कि आखिर एक ही जिले में अलग-अलग चरण में चुनाव क्यों रखा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version