रांची। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पथ निर्माण विभाग के डिप्टी सेक्रेट्री प्रसन्न कुमार के खिलाफ इडी और पथ निर्माण के प्रधान सचिव सुनील कुमार से शिकायत की है। उन्होंने इडी और पथ विभाग के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग के डिप्टी सेक्रेट्री प्रसन्न कुमार ने नियम विरुद्ध सिंडिकेट बना कर टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित किया है। विशेष संवेदकों को कार्य आवंटन कर अकूत अवैध धन-संपत्ति अर्जित की है। इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करायी जानी चाहिए। साज (स्टेट हाइवे आॅथरिटी आॅफ झारखंड) के सभी बड़े टेंडर में हेरा-फेरी और जाली दस्तावेज के आधार पर अपने सिंडिकेट के सदस्य संवेदकों को कार्य आवंटित कर अरबों रुपये की अवैध संपत्ति एवं बेनामी संपत्ति अर्जित की है। साथ ही कई संवेदकों की कंपनी में अवैध धन का निवेश किया।
14 साल की चल अचल संपत्ति का दिया ब्योरा
सांसद ने पथ विभाग के डिप्टी सेक्रेट्री प्रसन्न कुमार के साल 2010 से 2024 तक सभी चल-अचल संपत्ति का विवरण इडी और विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा है।
इडी को ये सौंपा है संपत्ति का ब्योरा
-रांची के धुर्वा में आठ कट्ठा का प्लॉट, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है।
-रांची में शेयर बाजार में लगभग 35 लाख का शेयर है।
– पटना में जेडी वीमेंस कॉलेज शेखपुरा मोड़ के पीछे अपार्टमेंट में एक प्लॉट, जिसकी कीमत 88 लाख रुपये है।
-रांची के चेशायर होम रोड, बरियातू में 12 कट्ठा का प्लॉट अपने नाम से, जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।
– पटना में आशियाना नगर में हाउस न 34 के बगल में 6 कट्ठा का प्लॉट, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
-जमशेदपुर के साकची में हनुमान मंदिर के बगल में बायीं तरफ 6.5 कट्ठा का प्लॉट पत्नी के नाम से।
– जमशेदपुर के मानगो, डीमना रोड में वसुंधरा अपार्टमेंट में प्लॉट न. 26 एवं 27 दोनों पत्नी के नाम से।
-जमशेदपुर के घर के पास स्टेट बैंक आॅफ इंडिया नाम से 3 लॉकर एवं खाता।
-रांची के अशोकनगर पोस्ट आॅफिस में लगभग 60 लाख का (एनएससी-केवीपी) पत्नी एवं बेटी के नाम से है।
-पटना में पंजाब नेशनल बैंक, राजा बाजार शाखा में 12 लाख एवं 17 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट है।
– नोएडा उत्तर प्रदेश में अकूत संपत्तियां अर्जित की हैं।