रांची। पूर्व विधायक जनार्दन पासवान चतरा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनार्दन पासवान को उम्मीदवार घोषित करते हुए सिंबल और लेटर दे दिया है।

जनार्दन पासवान रविवार काे ही दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने चतरा विधानसभा सीट के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में जनार्दन पासवान के नाम पर सहमति बनी और उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। दिल्ली में ही चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित कई नेता मौजूद थे।

भाजपा ने गठबंधन के तहत चतरा की सीट लोजपा को दी है। जनार्दन पासवान भारतीय जनता पार्टी में थे और टिकट के लिए प्रयासरत थे। लोजपा के कोटे में सीट जाने के बाद उन्होंने पार्टी से संपर्क किया और इसमें शामिल होकर टिकट हासिल कर लिया। लोजपा के पास यहां कोई दमदार उम्मीदवार नहीं था। इसलिए उसने जनार्दन पासवान को टिकट दिया है। जनार्दन पासवान यहां से दो बार जीत चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version