हजारीबाग। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हर संवेदनशील जगहों पर छापामारी कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा गठित एक जांच टीम लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में औचक निरीक्षण करने पहुंची।

औचक निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह समेत सदर एसडीएम अशोक कुमार सहित आठ दंडाधिकारी सहित पुलिस जवान शामिल थे। यह निरीक्षण की कार्रवाई लगभग ढाई घंटे तक चली। इस औचक निरीक्षण की कारवाई में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन,बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि नियमित अंतराल में जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है। जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर हर बिंदुओं पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण की कारवाई के दौरान कोई भी अतिगंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version