रांची। अपने भाई और पीएस के यहां इडी की छापेमारी पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप जानते हैं कि निशाना क्या है। हम अब इन सबके आदी हो गये हैं। यह इडी की छापेमारी नहीं, बल्कि राजनीतिक छापेमारी है।

झारखंड में इडी ने सोमवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर और पीएस हरेंद्र सिंह सहित कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले में मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि यदि इडी पारदर्शिता से काम करे तो हम पूरा सहयोग करेंगे। इडी को कठपुतली नहीं बनाना चाहिए। लोकसभा चुनाव से पहले भी मुझ पर भाजपा में शामिल होने का दबाव था। मैंने कहा था कि मैं मरते दम तक फांसी पर लटकूंगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा। भाजपा झारखंड में फिर से हारेगी। हम झुकेंगे नहीं। इडी को छापेमारी में क्या मिला, इसका खुलासा करना चाहिए, ताकि जानकारी सार्वजनिक हो सके।

दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सारी चीजें कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की चीजें हो रही हैं, लेकिन इससे भाजपा को कोई नफा नहीं होगा। जितना जुल्म होगा, हम उतना मजबूत होंगे। आनेवाले चुनाव में जनता को तय करना है कि कौन सही है और कौन गलत। ना झुके हैं ना झुकेंगे, डट कर लड़े थे, डट कर लड़ेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version