रांची। तबादला हुए 41 डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर डर बुधवार को जारी कर दिया गया। डीजीपी के आदेश पर आइजी मानवाधिकार ने यह ऑर्डर जारी किया है। गौरतलब है कि बीते दिन सरकार ने डीएसपी रैंक के 41 अधिकारियों का तबादला किया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उनका मूवमेंट ऑर्डर जारी नहीं किया गया था। वहीं सरकार ने मंगलवार को सात डीएसपी के तबादले के आदेश को विलोपित कर दिया था। जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे डीएसपी, जिनके पदस्थापन स्थान पर दूसरे डीएसपी का पदस्थापन हो गया है, परंतु उनका दूसरी जगह पर पदस्थापन नहीं हुआ है, वे पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version