जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने स्वीकार किया। श्री राय ने ठीक 12.45 बजे नामांकन दाखिल किया।

नामांकन से पहले मंदिर में पूजा की
इसके पूर्व श्री राय ने गुरुवार की सुबह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर (केबुल टाउन) बेल्डीह काली मंदिर, बिष्टुपुर गोस्वामी तुलसीदास मंदिर और शीतला मंदिर में पूजा-पाठ की। इसके उपरांत वह नामांकन दाखिल करने के लिए अपर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

यह थे उपस्थित
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नुपुर चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार, हरेंद्र पांडेय, पंचम जंघेल, अजय भलोटिया, संजय कुमार सामंता, अमरेंद्र मल्लिक आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version