भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर लगाया आरोप
-कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे हैं अफसर: बाबूलाल मरांडी 
-गोगो दीदी योजना का फार्म भरवाने से रोकने का हो रहा प्रयास
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि हेमंत सरकार अपने अफसरों के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं को डरा धमका रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की माताओं-बहनों के बीच गोगो दीदी योजना की स्वीकार्यता देख कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी बौखलाहट में हैं। हेमंत गोगो दीदी योजना का दुष्प्रचार कर रहे हैं। सरकारी अधिकारियों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत की गीदड़भभकी से डरनेवाले नहीं हैं।
मरांडी ने कहा कि पिछले पांच सालों में जनता के साथ झूठा वादा करनेवाले हेमंत को झारखंड की जनता करारा जवाब देगी। भाजपा के पंच प्रण की घोषणा से हेमंत सोरेन हताशा में हैं। झारखंड के युवाओं को नौकरी के लिए तरसाने वाले, मौत के मुंह में सुलाने वाले हेमंत अपनी निश्चित हार देख कर बौखला चुके हैं। झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही अपने पंच प्रण को लागू करेगी, जनता से किये हर वादे को पूरा करेगी। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में योजनाएं लागू होंगी।

ये योजनाएं पहली कैबिनेट में होंगी पास: बाबूलाल
-गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता देंगे।
-भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी होंगी। वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया जायेगा।
-युवा साथी भत्ता के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा साथियों को दो वर्ष तक प्रत्येक माह 2 हजार रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version