खूंटी। समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग श्याम नारायण राम ने गुरुवार को पोस्टल बैलेट कोषांग के कार्यों और तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अनिवार्य सेवा के सभी नोडल पदाधिकारी से पोस्टल बैलेट के विषय पर चर्चा करते हुए पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं और पोस्टल बैलेट से मतदान संबंधित सम्पूर्ण तैयारियों की जानकारी ली गई। उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों और सभी एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए स्थान चिह्नित करने को लेकर भी विचार विमर्श कर किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, जिला स्थापना उप समाहर्ता और पोस्टल बैलेट कोषांग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version