रांची। रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इसके बाद गुरुवार को पुलिस टीम ने स्पर्श सैलून एंड स्पा में छापेमारी की। इस दौरान स्पा सेंटर में काम करनेवाली युवती ने पुलिस को देख कर बिल्डिंग से छलांग लगा दी। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार युवती को कोई चोट नहीं आयी है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।