भागलपुर। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में अपने भाई ने ही संपत्ति विवाद में अपने भाई को गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले को लेकर भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है।

दो की तलाश अभी भी जारी है। यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी। एसएसपी कहा कि यह विवाद संपत्ति को लेकर था और दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर झड़प हुआ करती थी। कई बार उसकी मां ने थाने में कैसे भी दर्ज कराया था। यह घटना 22 जून की थी। उल्लेखनीय है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के को ऑपरेटिव भवन के समीप बीते रविवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जिसको लेकर मायागंज अस्पताल में मृतक के परिजन ने घंटों बवाल काटा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version