रांची। चुनाव आयोग ने अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया है। इससे संबंधित आदेश सोमवार की दोपहर चुनाव आयोग ने जारी कर दिया। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 19 अक्टूबर को झारखंड सरकार को निर्देश दिया था कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी अधिकारी को प्रभार सौंपे। इसके बाद अजय कुमार सिंह को प्रभारी डीजीपी बनाया गया था। साथ ही आयोग ने राज्य सरकार से सोमवार सुबह दस बजे तक पद के लिए विचार किये जाने वाले सीनियर आइपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को भी कहा था। इस पैनल के आधार पर अजय कुमार सिंह का चयन करते हुए सोमवार को डीजीपी नियुक्ति कर दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version