रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में गुरुवार को एक पाइप लदा ट्रेलर पलट गया। इस हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 घंटो जाम रहा। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घाटी में पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे करने का प्रयास किया। इस सड़क हादसे में ट्रेलर पर लदा पाइप पूरे सड़क पर बिखर गया था, जिसे हटाने में कई घंटे लगे।

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रांची की ओर से हजारीबाग की तरफ जा रहा ट्रेलर घाटी में असंतुलित हो गया और पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। उसका इलाज अस्पताल में कराया गया। लगभग 3 घंटे के बाद एनएच 33 पर आवागमन शुरू हो सका।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version