रांची। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए यह सोशल ऑडिट किया जायेगा। पीएम आवास ग्रामीण योजना आखिर किस तरह से धरातल पर उतारी जा रही है। सारा कुछ इसके जरिये देखा जायेगा। कहीं, कोई अनियमितता होने पर कार्रवाई की भी अनुशंसा की जायेगी। ऑडिट के लिए बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गोड्डा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची और खूंटी जिला चयनित 299 पंचायतों में पहले चरण में सोशल ऑडिट किया जाना है।

इस संबंध में राज्य सोशल ऑडिट यूनिट ने एक विस्तृत कार्य योजना भी विभाग को समर्पित कर दिया है। ग्रामीण विकास विभाग ने इसी आलोक में इन सभी जिलों के डीडीसी को निर्देश दिया कि वे 12 जिलों के चयनित प्रखंड एवं पंचायतों में सोशल ऑडिट की प्रक्रिया संचालित करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दें तथा ऑडिट दल को ऑडिट के लिए सभी आवश्यक दस्तवेज भी उपलब्ध करायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version