नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज धनतेरस और आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य और सुख-संपदा से सदैव परिपूर्ण रहे, यही कामना है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है, जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है। मुझे विश्वास है कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version