रांची। रातू किला में दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रातू किला प्रबंधक दामोदर मिश्रा ने सोमवार को कहा कि 10 अक्टूबर को महासप्तमी नवपत्रिका आगमन के साथ ही श्रद्धालु रातू किला में मां भगवती का दर्शन करेंगे और 11 अक्टूबर को सुबह 6.48 बजे संधि पूजा होगी। इसी दिन महानवमी पूजा और दोपहर में बलि। 12 अक्टूबर को विजयादशमी पूजा-हवन के बाद शाम चार बजे मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 10 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक सिर्फ तीन दिन ही किला के अंदर आम श्रद्धालु जाकर मां भगवती का दर्शन कर सकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version