रांची। कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। कमेटी के जितने सदस्य थे, उन्हें क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनता से सुझाव लेने की जिम्मेदारी दी गई थी। मेनिफेस्टो कमेटी की अध्यक्षता कर रहे तिर्की ने आगे कहा कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने से पहले तक मेनिफेस्टो रिलीज कर दिया जाएगा।

बंधु ने कहा कि हमारा जो घोषणा पत्र बना है, उसमें झारखंड के अनुरूप और झारखंड की भावना को समावेश किया गया है। यहां जल, जंगल, जमीन और आदिवासी मूलवासी जो लोग लंबे समय से रहते आ रहे हैं, उन्हें मेनिफेस्टो में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही हम सिख समुदाय के लिए भी कुछ ला रहे हैं। इसके अलावा बंगाली समाज के लोगों का भी मेनिफेस्टो में ध्यान रखा जा रहा है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो निश्चित रूप से रियलिस्टिक पर आधारित रहेगा। हमारा मेनिफेस्टो आदिवासी-मूलवासी के साथ सभी वर्गों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version