रांची। विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ मंगलवार को रांची स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के संबंध में एक एफआइआर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे वे फर्जी बता रहे हैं। इस मामले में रांची के पुलिस अधीक्षक (नगर) ने कहा है कि इसका स्रोत जानने के लिए जांच की जा रही है।

दूसरी ओर बन्ना गुप्ता के एक प्यादे ने जमशेदपुर में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी है। जिन तीन लोगों पर जमशेदपुर के कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है, स्वास्थ्य मंत्री उन्हें मेरा नजदीकी बता कर मुझे भी इसमें लपेटना चाह रहे हैं। राय ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version