कहा, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है राज्य सरकार
आपके हेमंत भाई, हेमंत दादा, बेटा मजबूत कर रहे हैं आधी आबादी का हाथ
मंईयां सम्मान यात्रा के तहत लोहरदगा में आयोजित हुई आमसभा, मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त जारी
88,748 लाभुकों के बीच 8,87,48000 रुपये हस्तांरित
आजाद सिपाही संवाददाता
लोहरदगा। मंईयां सम्मान यात्रा अंतर्गत मंगलवार को आमसभा का आयोजन समाहरणालय मैदान लोहरदगा में किया गया। आमसभा का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। आमसभा में मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत तीसरी किस्त की राशि मंत्री बेबी देवी और अतिथियों द्वारा रिमोट का बटन दबा कर लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित की गयी। इसमें कुल 88,478 (अट्ठासी हजार चार सौ अठहत्तर) लाभुकों के बीच कुल 8,87,48000 रु (आठ करोड़ सतासी लाख अड़तालीस हजार रुपये) की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया।

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि राज्य की आधी आबादी का हाथ लोगों के सर्वप्रिय नेता आपके बेटा, आपके भाई, दादा और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मजबूत कर रहे हैं। मंईयां सम्मान योजना की प्रथम किस्त की राशि रक्षाबंधन के अवसर पर दी गयी। इसके बाद करम पूजा के अवसर पर दूसरी किस्त और अब नवरात्रि या दुर्गा पूजा के अवसर पर तीसरी किस्त की राशि दी जा रही है। आधी आबादी का हौसला ही मुख्यमंत्री की असली पूंजी है। एक महिला अपने परिवार को जोड़ने का काम करती है। परिवार को सभी सदस्यों के हितों का ख्याल रखती है, लेकिन अपने सपनों को साकार करने का समय उनके पास नहीं होता है। ऐसे में आपकी हेमंत सरकार आपके हितों का ख्याल रखते हुए आज तीसरी किस्त की राशि जारी कर रही है। मंत्री बेबी देवी के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है। सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। आज महिलाओं को शिक्षित किया जा रहा है। सरकार ने नियोजन नीति, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और सरना धर्म कोड लागू करने की दिशा में कार्य किया है। कार्यक्रम में अतिथियों को जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, ईचागढ़ विधायक सावित्री महतो, मांडर विधायक शिल्पी तिर्की, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी के साथ-साथ उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला के सभी पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में लाभुकगण उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version